पट्टों के संबंध में रंगरेज ने सौंपा ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शहर के आसपास किला पश्चिम ढाल पर दीर्घकाल से बसी सर्वेशुदा कच्ची बस्तियां, गुर्जर बस्ती (छीपा मोहल्ला) हाथी भाटा क्षेत्र में गूगल सुपर इम्पोज के आधार पर वन सीमा क्षेत्र या आस पास बस्ती होने से उन लोगों को नगर परिषद द्वारा अब तक पट्टे नहीं दिये जा रहे हैं, जबकि इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता बाबू खां रंगरेज द्वारा कहा गया है कि ठीक इसी आराजियात पर नगर परिषद ने पूर्व में प्रमाण पत्र उजरदारियां एवं वन विभाग द्वारा पूर्व की सर्वे रिपोर्ट्स तथा वर्तमान में वन विभाग की सीमांकन पक्की दीवार भी आबादी क्षेत्र से लगभग 100 फीट पर बनी है तथा जिला कलेक्टर द्वारा इन्द्राज दुरूस्तीकरण अधिनियम 1955 के अन्तर्गत भूमि डाईवर्जन की कार्यवाही की जाकर उपरोक्त सर्वेशुदा कच्ची बस्तियों के पट्टे दिलाये जाएं।

Leave a Comment