चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में पोषण अभियान अंतर्गत जिला अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन ग्रामीण विकास सभागार में किया गया। बैठक में विभागों को आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभार्थी 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार करने हेतु भारत सरकार द्वारा दिये गए लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया।
जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्रो का भौतिक सत्यापन कराते हुऐ एवं चारदीवारी वाले सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पोषण वाटिकाए तैयार की जाये। आंगनवाडी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी कराते हुए निर्माण कार्य किया जाए एवं सूचना सम्बन्धित विभाग से साझा करें। जिले के अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए एएनएम द्वारा स्क्रीनिंग करवाने एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु कार्य करने को कहा। जल जीवन मिशन के तहत सभी आंगनवाड़ियों पर नल कनेक्शन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पेयजल सुविधा एवं विद्युत कनेक्शन की वास्तविक स्थिति की ब्लॉकवार सूचना आगामी बैठक में उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। रूची भुकल ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में लाइन विभागों के साथ अभिसरण के माध्यम से लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग द्वारा समय-समय पर किये जा रहे नवाचारो से अवगत करवाया। समता भटनागर ने बताया कि माह सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना नितिन वैश्य द्वारा बैठक में योजना के संबंध में पात्रता एवं जिले की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। अन्त में जिला कलक्टर द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत श्रेष्ठ पोषण वाटिका विकसित करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैलाश शर्मा को सम्मानित भी किया गया। बैठक में गोपाल धाकड़,ओमप्रकाश मेनारिया, मंगलेश्वर शर्मा, अनुप सोनी, दिलीप सिंह राठौड, राम दयाल यादव, विनायक मेहता, रवि कुमार, देवी लाल, चिकित्सा विभाग, समस्त महिला पर्यवेक्षक, समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी एवं समस्त ब्लॉक समन्वयक उपस्थित हुए।
*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आगाज – Chittorgarh News*
*फ़सल खराबे की गिरदावरी करा अन्नदाता को उचित मुआवजा दिलाया जावे: आक्या – Chittorgarh News*
फ़सल खराबे की गिरदावरी करा अन्नदाता को उचित मुआवजा दिलाया जावे: आक्या
*सुने मकान में चोरों ने तसल्ली से तलाशी लेकर की चोरी, सोने के साथ काजू बादाम भी ले उड़े – Chittorgarh News*
सुने मकान में चोरों ने तसल्ली से तलाशी लेकर की चोरी, सोने के साथ काजू बादाम भी ले उड़े
*अमरपुरा में 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण, 21 भाजपा कार्यकर्ताओ ने थामा कांग्रेस का हाथ – Chittorgarh News*
*ग्राम पंचायत सेमलपुरा में दो करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण – Chittorgarh News*
ग्राम पंचायत सेमलपुरा में दो करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण
*राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा का समाजजनों ने किया स्वागत – Chittorgarh News*
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL