सुने मकान में चोरों ने तसल्ली से तलाशी लेकर की चोरी, सोने के साथ काजू बादाम भी ले उड़े

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • खिड़की और वेंटिलेशन काट किसी बच्चे से खुलवाया घर दरवाजे
  • सांसद जोशी और विधायक अक्या का भी इस क्षेत्र में है निवास
खिड़की की कटी जाली बताता पीड़ित गृह स्वामी

चित्तौड़गढ़। सदर थाना अंतर्गत मधुबन क्षेत्र में चोरों ने शनिवार रात्रि एक सूने मकान को निशाना बनाकर हजारों की जेवरात व अन्य वस्तुएं चोरी कर ली। उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी तथा विधायक चंद्रभान सिंह का आवास भी स्थित है, लेकिन इतने सुरक्षित क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर स्थित मकान से हुई वारदात पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबन के हाथी कुंड के समीप मुख्य मार्ग पर निवासरत शाकिर पिता सखावत हुसैन ने सदर थाना में शिकायत दी, कि शनिवार को वह परिवार सहित कहीं बाहर गया था, रविवार प्रातः जब वह वापस लौटा तो घर का दरवाजा खुला मिला अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने पूरे घर का सामान उथल-पुथल कर दिया था। बदमाशों ने पूरे मकान की तलाशी लेकर वहां से दो तोला वजनी सोने की चेन अन्य सामान चोरी कर ली। इस दौरान चोरों ने रसोई घर की भी जमकर तलाशी ली और वहां रखे काजू, बादाम और फ्रिज में रखी खाद्य वस्तुएं साथ ले गए। चोरों ने मकान के मुख्य द्वार पर लगी अल्युमिनियम की जाली से किसी बच्चे को अंदर प्रवेश कराया और दरवाजा खुलवा लिया। इसी तरह मकान के अन्य दरवाजा को भी किसी छोटे बच्चों की सहायता से खुलवाया गया। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस जांच में जुट गई हैं।

 

*अमरपुरा में 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण, 21 भाजपा कार्यकर्ताओ ने थामा कांग्रेस का हाथ – Chittorgarh News*

अमरपुरा में 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण, 21 भाजपा कार्यकर्ताओ ने थामा कांग्रेस का हाथ

*ग्राम पंचायत सेमलपुरा में दो करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण – Chittorgarh News*

ग्राम पंचायत सेमलपुरा में दो करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण

*राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा का समाजजनों ने किया स्वागत – Chittorgarh News*

राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा का समाजजनों ने किया स्वागत

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

Leave a Comment