निम्बाहेड़ा। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरियावद से जयपुर जाते समय वंडर सीमेंट फैक्ट्री निम्बाहेड़ा के गेस्ट हाउस में मीणा समाज के द्वारा माला पहनाकर उपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अपने ही पति द्वारा नग्न कर लज्जा भंग की घटना से पीड़ित आदिवासी महिला के परिजनों से मिलने पहुंचे जहां से लौटते समय डॉ. मीणा ने रात्रि विश्राम वंडर सीमेंट गेस्ट हाउस निम्बाहेड़ा में किया। जिसकी सूचना मिलने पर सोमवार सुबह 6 बजे मीणा समाज के लोगों ने निम्बाहेड़ा पहुंच कर किरोड़ी लाल मीणा का स्वागत कर चर्चा की। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने धरियावद घटना को मानव समाज पर कलंक बताते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने इस पीड़ित महिला को दस लाख रुपए देने की घोषणा की है, जब कि दूसरे मामलों में सीएम गहलोत ने 25 लाख तक मुहावजा दिया है तो फिर इस मामले में सरकार पक्षपात क्यों कर रही है। उन्होंने इस मामले में निर्दोष लोगों को निष्पक्षता से जांच कर मामले से बाहर करने की मांग भी की है।
*कुमावत समाज का पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी को, 31 जोड़ो के विवाह का लक्ष्य – Chittorgarh News*
कुमावत समाज का पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी को, 31 जोड़ो के विवाह का लक्ष्य
*क्लब सदस्यों ने की चित्तौड़ विधायक के दीर्घायु की कामना – Chittorgarh News*