चित्तौड़गढ़। मीरा मार्केट स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। मंदिर प्रभारी मधुर मुरली प्रभु ने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव के तहत 7 सितंबर को सांय 6 से रात्रि 1 बजे तक विविध कार्यक्रम यथा राधाकृष्ण महाअभिषेक, 56 भोग, हरिनाम कीर्तन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा एवं सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी भी होगी। उसके पश्चात 8 सितंबर को सांय 6 से 10 बजे तक नंदोत्सव कार्यक्रम होगा जिसमें विशेष महाप्रसाद वितरण के साथ कीतर्न कथा, लघु नाटक नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे। इस हेतु विशेष पांडाल बनवाया जा रहा हैं। कायर्क्रम के विषय में जागरूकता हेतु इस्कॉन मंदिर से जुड़े भक्त प्रतिदिन शहर के विभिन्न भागों में हरिनाम संकीर्तन करते हुए लोगों को पैंपलेट वितरित कर रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पांडाल में श्री कृष्ण की विविध लीलाओं की झांकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी एंव विविध ग्रंथ, पूजन सामग्री के स्टॉल्स भी लगाए जायेंगें। मंदिर से जुड़े रत्न नाभ दास, घनश्याम देव दास, दिव्यराम दास, आकाश बिस्वाल, भरत नामधर, कन्हैयालाल पुंगलिया, प्रमोद पुरोहित, हर्ष पुरोहित, एवंत साहू, बालकृष्ण शर्मा, कातिर्क वैष्णव, मनीष कीर, मयंक शर्मा, मानस शर्मा, कमल खत्री, मानसिंह आदि भक्त प्रतिदिन कीर्तन करके शहर में कार्यक्रम के पैंपलेट वितरित कर लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं।
*सेवा कार्य के साथ विधायक आक्या का जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ – Chittorgarh News*
सेवा कार्य के साथ विधायक आक्या का जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL