चोरों ने घर में रखा 10 तोला सोना व नगदी पर किया हाथ साफ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। भदेसर थानांतगर्त शनिवार देर रात चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए 10 तोला सोना व 20 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार भदेसर उपखंड के नेडिया उर्फ भावनाथ की खेड़ी गांव में बीती रात कुछ कर चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते से होते हुए घर में घुसे। नीचे घर का मलिक गोपाल सिंह, उसकी मां सुगंध कंवर और बहन कंचन अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। चोरों ने सबसे पहले तीनों कमरे के बाहर से कुंडी लगा दी और चौथे कमरे में रखे हुए सभी सूटकेस व बखारियों का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए 10 तोला सोना, आधा किलो चांदी के गहने और 20 हजार रुपए नगदी चुरा ली। फिर चोर उसी रास्ते से होते हुए भाग निकले। रविवार सुबह जब तीनों उठे तब पता चला कि बाहर से कुंडी लगी हुई है। उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी। मौके पर पड़ोसी भी पहुंचे और सभी का दरवाजा बाहर से खोला। पास के कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। भदेसर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंच मुआयना किया। पुलिस ने गोपाल सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Comment