- ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा मुख्य ध्येय : वजीरानी
चितौड़गढ़। अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. की चन्देरिया शाखा का स्थापना दिवस शनिवार को उत्साह के माहौल में समारोह पूर्वक मनाई गई। वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का समय है। इस प्रतिस्पर्धा के समय में ग्राहक को संतुष्ट करते हुए संकल्प-2025 की ओर बढ़ना है। ग्राहक की संतुष्ठि ही बैंक का प्रमुख ध्येय है। ग्राहकों को त्वरित समस्त तकनीकी युक्त सुविधाएं बैंक सदस्यों, ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। ये विचार चन्देरिया शाखा के स्थापना दिवस पर बैंक की प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये एवं इस अवसर पर ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबन्धक दिनेश खण्डेलवाल ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं शाखा में मिले इसके लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के सहयोग से ही कोई भी संस्था प्रगति कर सकती है ऐसे में सभी ग्राहक इस शाखा को आदर्श शाखा के रूप में विकसित करने में सहयोग प्रदान करे एवं ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी या असुविधा होने पर बैंक प्रबन्धन से सीधे संपर्क कर सकता है। गोष्ठी के प्रारम्भ मे शाखा प्रबन्धक ने शाखा की प्रगति की जानकारी देते हुए समस्त ग्राहकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टाॅफगण अंकित तिवारी, नीतू बाबेल, सुखराम मीणा सहित विजय चौधरी, रतन माली, शान्तिलाल मण्डोवरा, शान्तिलाल शर्मा, मांगीलाल सालवी, नरेन्द्र मोदी, कुनाल कुच्छबन्दा, देवराज, मूलसिंह, रतन सिंह, दिलखुश सैनी, विकास मीणा, आरती माली, सीमा माली, किशन कुमार मेवाडा, चतरसिंह सेठिया, सुनीता शर्मा, राजकुमार खटीक, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे, ग्राहकगणों द्वारा बैंक की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के बारे में सुझाव दिये एवं बैंक की सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा परिसर में विशेष सजावट की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक (प्रशासन) जे.पी. जोशी एवं आभार मनीष पाराशर ने व्यक्त किया।