सहकारिता मंत्री की ओर से हज़रत घोड़ादेह बाबा के आस्ताने पर पेश की चादर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • हजरत अब्दुल्ला शाह उर्फ घोड़ा देह वाले बाबा सा. की दरगाह पर सहकारीता मंत्री आंजना की और से कांग्रेसजनों ने की चादर पेश
  • देश में अमन चैन खुशहाली की मांगी दुआ

चित्तौड़गढ़। सूफी हज़रत अब्दुल्लाह शाह ऊर्फ घोड़ा देह वाले बाबा के आस्ताने पर रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की और से चादर पेश की गई।

ओकाफ कमेटी सदर व पार्षद सलीम चाचा एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम पार्षदों, कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारियों एवं ओकाफ कमेटी पदाधिकारियों ने मंत्री आंजना की ओर से बाबा साहब की दरगाह पर चादर पेश कर देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।इस मौके पर निंबाहेड़ा ओकाफ कमेटी सदर एवम् पालिका पार्षद सलीम चाचा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद ऊर्फ शिब्बी, ज़िला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवम् पालिका पार्षद मोहम्मद कुरैशी,नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हाजी जाहिद खान,ओकाफ कमेटी सेकेट्री खालिक खान,पालिका पार्षद शबाना खान, जावेद खान, मुफीद मेव, फुरदोस बेगम, तनवीर मेव, पूर्व पार्षद एवम् अधिवक्ता फहीम ख़ान बक्षी, पूर्व पार्षद अहमद हुसैन, ज़िला फुटबॉल संघ सेकेट्री फैसल ख़ान, सलीम जई, गुड्डा मेव, लियाकत मेव, असलम खान, जहांगीर मंसूरी, मोहसिन अब्बासी, नफीस खान, वसीम खान ऊर्फ भय्यू,अमजद खान,अफसर मेव सहित बड़ी संख्या में जा़यरीन मौजूद थे।

Leave a Comment