परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा जिला समिति की बैठक संपन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। उदयपुर संभाग से प्रारंभ होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा रविवार 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम से प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगी।

जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया कि प्रदेश संगठन द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए चित्तौड़गढ़ भाजपा की जिला समिति की घोषणा की गई है। जिसमें

यात्रा के जिला संयोजक

रघु शर्मा, सह संयोजक पारस जैन, मोर्चा यात्रा समन्वयक कमलेश पुरोहित, भोजन प्रमुख शैलेंद्र झंवर,अतिथि प्रमुख सी पी

नामधराणी, मीडिया प्रमुख सुधीर जैन, प्रशासनिक प्रमुख कैलाश चोखड़ा, सभा प्रमुख कैलाश जाट, आवास प्रमुख हरीश ईनाणी, यात्रा रूट प्रमुख प्रदीप लड्ढा, प्रचार-प्रसार प्रमुख गोवर्धन जाट, डॉक्यूमेंटेशन प्रमुख संजू लड्ढा, कार्यक्रम प्रमुख सुनील मेनारीया, स्वागत प्रमुख जीवन चौधरी, वाहन प्रमुख सूर्यपाल सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख रमेश सुथार, कार्यालय एवं मॉनिटरिंग प्रमुख प्रकाश बोर्डे को बनाया गया है।शनिवार को जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट के नेतृत्व और प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव के सानिध्य में संपन्न हुई। उदयपुर संभाग से प्रारंभ होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा 2 हज़ार 4 सौ 32 किलोमीटर की दूरी पूर्ण करेगी और 52 विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा जाएगी। इसमें उदयपुर संभाग के 28, कोटा क्षेत्र के 17 और भीलवाड़ा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा जाएगी।

चित्तौड़गढ़ जिले में परिवर्तन संकल्प यात्रा 9 सितंबर को सांय कपासन विधानसभा क्षेत्र के ताणा ग्राम में प्रवेश करेगी और उसी दिन कपासन में आम सभा रहेगी। 9 सितंबर को रात्रि विश्राम श्री सांवलियाजी में रहेगा और 10 सितंबर को प्रातः बड़ी सादड़ी , निंबाहेड़ा होते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी जहां आम सभा होगी और रात्रि विश्राम चित्तौड़गढ़ में ही रहेगा। चित्तौड़गढ़ से 11 सितंबर को प्रातः परिवर्तन संकल्प यात्रा कपासन विधानसभा के गंगरार राशमी क्षेत्र होते हुए राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर जाएगी।

Leave a Comment