नीलगर समाज के मदरसा कार्यकारिणी की घोषणा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। नीलगर जमात खाने में गुरूवार 31 अगस्त बाद नमाज ईशा के मदरसा सदर मुबारिक हुसैन गौरी की सदारत में आयोजित मीटिंग में मदरसा कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें सदर मुबारिक हुसैन गौरी, सलाहकार के रूप में हाजी गनी मोहम्मद, हाजी जिगरूद्दीन, हाजी मोहम्मद इकबाल कादरी, गुलाम नबी सरवानी, मोहम्मद इरफान गौरी, नायब सदर हाजी रिजवान तँवर, हाजी निशार राक्षा, सेक्रेट्री हाजी नजीर मोहम्मद, नायब सेक्रेट्री मुबारिक कुरेशी, सदस्य हाजी मंजूर हुसैन, मोहम्मद सिद्दीक राक्षा, अयुब तँवर, जाहिद गौरी को मनोनीत किया गया। मीटिंग में नीलगर समाज के सदर खुसरो कमाल खिलजी, बशीर पेन्टर, मुबारिक खिलजी, अब्दुल रशीद खिलजी मौजूद रहे।

Leave a Comment