- राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार को जिला चिकित्सालय आरएनआरएसी मीटिंग हॉल में आरएमआरएस के अध्यक्ष जिला कलक्टर पीयूष समारिया और राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हॉस्पिटल की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने एवं उपकरण खरीद व निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में दोनों चिकित्सालय में महिलाओं व महिला अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये ब्रेस्ट फिडिंग कार्नर सुविधा उपब्ध कराने पर चर्चा की गई। दोनो चिकित्सालय में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी एवं जागरूकता हेतु आई.ई.सी. कार्नर (डिजीटलाईज) बनाने पर चर्चा की गई। एनर्जी सेविंग व अच्छी रोशनी के उद्देश्य से चिकित्सालय की पुरानी ट्यूब लाईट बदलवाकर एल.ई.डी. लाईट लगाने। कार्मिको को एन.जी.ओ. के माध्यम से की गयी विभिन्न निविदाएँ एवं आगामी की जानी वाली निविदाओं पर चर्चा।
इसके अलावा चिकित्सालय में मच्छरों से बचाव हेतु खराब मोस्किटोरिपेलर बदलने व कुछ स्थानों पर आवश्यकतानुसार नये लगाये जाने की आवश्यकता।