अकरम अली खेल मोहत्सव में समन्वयक नियुक्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार द्वारा खेल महोत्सव के आयोजन के अवसर पर
राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री राजस्थान युवा बोर्ड व खेल विभाग के चैयरमैन सीताराम लाम्बा ने युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव मकसूद अहमद की सहमति पर राजस्थान खेल मोहत्सव में चित्तौड़गढ़ में अकरम अली को चित्तौड़गढ़ का समन्वयक नियुक्त किया गया है। युवक कांग्रेस के जिला महासचिव अकरम अली की नियुक्ति की खबर मिलते ही समर्थकों में हर्ष व्याप्त हैं। इस दौरान फिरोज खान,मोहित सुखवाल, गोलू सिंह, गुलशेर खान,शाकिर खान,सोहेल खान,इरफ़ान रंगरेज, राहुल राणा, पिन्टू एरवाल, नारायण गुर्जर आदि समर्थको ने खुशी जाहिर की।

Leave a Comment