राजस्थान- मिशन 2030 अभियान हुआ शुरु

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • जिले में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में हुआ आयोजन

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा राज्य के लिए “विजन दस्तावेज-2030” तैयार करने हेतु “राजस्थान- मिशन 2030 अभियान” की शुरूआत मंगलवार को बिड़ला सभागार, जयपुर में मुख्यमन्त्री श्री अशोक गहलोत के संबोधन के साथ हुई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमो से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़े।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित युवा प्रतिभागी और विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहठ, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, सीएमएचओ रामकेश गुर्जर, उपनिदेशक उद्यान शंकरलाल जाट, डीओआईटी संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध, आईसीडीएस उपनिदेशक रुचि बुक्कल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं महिला एवं पुरुष प्रतिभागी उपस्थित रहे।

राजस्थान सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने। इस हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य के लिए “विजन दस्तावेज- 2030 तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस दस्तावेज में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित करते हुए राज्य का “विजन दस्तावेज- 2030” दस्तावेज तैयार किया जाना है। इसके लिए आगामी डेढ़ माह की अवधि के दौरान राजस्थान- मिशन 2030 अभियान चलाया जायेगा।

Leave a Comment