एक किलो अवैध अफीम सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को रात्रि को पैदल जा रहे तीन युवकों से 1 किलो से अधिक अवैध अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बीकानेर जिले के रहने वाले है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त व परिवहन करने वाले के खिलाफ कायर्वाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी करणसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अध्यात्म गौतम मय जाप्ता कानि. हरफुल, राजेश, सद्दाम व मुकेश कुमार द्वारा शहर में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान ईनाणी रेजीडेन्सी के सामने तीन युवक जो पुलिस जाप्ता को वदीर् में देखकर भागने लगे, जिनको डिटेन कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम बीकानेर जिले के चक विजय सिंह पुरा पुलिस थाना कोलायत निवासी दिनेश पुत्र मांगीलाल घायल विश्नोई होना बताया जिसके कंधे पर पीछे की तरफ एक काले रंग का बैंग लटकाये हुए मिला। दूसरे ने बज्जू निवासी मनोज पुत्र मांगीलाल बेनिवाल व तीसरे ने अपना नाम बासी बरसिंहसर पुलिस थाना देशनोक हाल बंगला नगर कच्ची बस्ती बीकानेर निवासी भागीरथ पुत्र भवरलाल सियाग जाट होना बताया। दिनेश विश्नोई के बैग को चेक करने पर उसमें प्लास्टिक की थैली में 1 किलो 5 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिसको दिनेश विश्नोई ने स्वयं तथा साथी मनोज विश्नोई व भागीरथ जाट द्वारा सामलाती रूप से बराबर रूपये देकर खरीद कर लाना व बीकानेर की तरफ ले जाना बताया। उक्त अवैध अफीम को जब्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दजर् कर पुछताछ व अनुसंधान जारी है।

 

Leave a Comment