ग्रामीण ओलंपिक ब्लाॅक के सेमिफाईनल व फाईनल मुकाबले आज

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक ब्लॉक चित्तौडगढ की खेलकूद प्रतियोगिता के चोथे दिन रविवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। खेलकूद प्रतियोगिता समन्वयक रेखा चौधरी ने बताया कि मेचों का मुख्य आकषर्ण वॉलीबाल जालमपुरा टीम में दो पिता और दो पुत्रों की जोडी ने एक साथ खेलते हुए खेलों में अपना दमखम दिखाया। वहीं दूसरी ओर रस्सा कस्सी महिला वर्ग में आंवलहेडा की महिलाओं ने खेती बाडी छोडकर प्रतियोगिता में भाग लिया। 35 से 45 वर्ष की महिलाओं ने रस्सी खींचकर प्रतियोगिता को रोचक बनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिये पहली बार इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना एक अलग अनुभव रहा। पुरूष वगर् टेनिस बॉल क्रिकेट में नेतावल, सेमलिया, अरनियापंथ, ओडून्द, आंवलहेडा, ऐराल की टीमें विजयी रही। वॉलीबाल में सावा घोसुण्डा की टीमें विजयी रहीं और फाईनल में प्रवेश किया। फुटबॉल में नेतावल महाराज व धनेतकलां की टीमें ने विजय हासिल कर फाईनल खेलने का टिकिट पक्का किया। खो खो महिला वगर् में सादी व तुम्बडिया की टीम के फाईनल मुकाबला खेला गया, जिसमें तुम्बडिया की टीम विजयी होकर प्रथम रही। आज प्रातः टेनिस, क्रिकेट के सेमी फाईनल व वॉलीबाल, शूटिंगबाल व फुटबॉल के फाईनल मेच खेले जायेंगे।

 

Leave a Comment