चित्तौड़गढ़। भाजपा सदस्यता अभियान शनिवार को राजसमंद विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह खींची के आतिथ्य में प्रारम्भ किया गया। खींची ने कहा कि सदस्यता अभियान के पूरे प्रदेश में मिस्ड कॉल, आईवीआरएस वेबसाइट, क्यूआर कोड के माध्यम से आमजन भाजपा की सदस्यता ले सकेंगे। अभियान के अंतगर्त शहर के बाजारों, चौराहों, गली, मोहल्लों एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र व सभी मंडलों में सावर्जनिक शिविर लगाकर उक्त अभियान चलाया जाएगा।
खींची ने बताया कि भाजपा बूथ समिति द्वारा प्रत्येक बूथ पर शहरी क्षेत्र में न्यूनतम 200 सदस्य एवं 100 सदस्य ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जाएंगे। साथ ही युवा मोर्चा द्वारा कोचिंग छात्रावास व कॉलेज के बाहर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता दिलाएंगे। इस अभियान के अंतगर्त जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभा से 100 यूथ आईकॉन को जोड़कर सदस्य बनाए जाएंगे अभियान में महिला मोर्चा द्वारा प्रत्येक शक्ति केंद्र पर 200 नए महिला सदस्य बनाई जाएगी। एससी, एसटी मोर्चा द्वारा भी शक्ति केंद्रों पर अभियान चलाकर नवीन सदस्य बनाए जाएंगे। जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने कहा कि सदस्यता अभियान में पूरे जिले में अधिकाधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने और पार्टी की रीति नीति से परिचित करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान एक लक्ष्य बनाकर अलग-अलग टीमें बनाकर नव युवा मतदाताओं को भी सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता को भाजपा के सदस्यता अभियान के लिए जुटना होगा। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 नए नवमतदाताओं को भाजपा से जोड़ने का काम करना है। मुख्य रूप से नए मतदाताओं पर फोकस कर उन्हें भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन व विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देने का काम करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ जीता चुनाव जीता के मंत्र के साथ काम करना है। इस दौरान मिस्ड कॉल कर सदस्य बनाने के लिए पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
*विधायक राणा का किया स्वागत – Chittorgarh News*
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL