चित्तौड़गढ़। जय शिव भोले भक्तों द्वारा 20 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे पाडन पोल से कावड़ यात्रा रहेगी जो गांधी चौक , सुभाष चौक, अप्सरा टॉकीज होते हुए, शंकर गट्टा स्थित चौमुखा महादेव जी पहुंचेगी।
कावड़ यात्रा में बाहुबली शिवजी, भभूति वाले शिवजी, शिवगण भूत नंदी आदि सजीव झांकियां रहेगी ढोल नगाड़े बैण्ड घोड़े डमरु झांझर तासे आदि भी कावड़ यात्रा की शोभा बढ़ाएंगी 151 कावड़िया कावड़ यात्रा में रहेंगे। अंत में भगवान एकलिंग नाथजी की प्रतिमा सजी झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
Post Views: 3,066