चित्तौड़गढ़। मुस्लिम रंगरेज समाज कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर पंचायत नीलगर समाज द्वारा मुख्यमंत्री एवं राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत को ज्ञापन सौंपा गया।
समाज के हाजी नजीर मोहम्मद ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा सभी समाजों के उत्थान एवं प्रगति के लिए बोर्ड का गठन किया जा रहा है। मुस्लिम समाज के ओबीसी वर्ग में रंगरेज नीलगर, डायर, सब्बाग, लीलगर, छीपा मुस्लिम उपनामों से निवासरत समाजजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में होकर करीबन 40-45 लाख की आबादी में है, जो अपने पुश्तैनी कार्य रंगाई, छपाई, बंधेज एवं खेती-बाड़ी, मजदूरी पर ही निर्भर है। वर्तमान की आधुनिकता के चलते पुश्तैनी कार्यों को करने वालों को बड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है, आर्थिक परेशानियाँ हो रही है। समाज एक शिक्षित एवं अनुशासित वर्ग है तथा विकास बोर्ड बनाये जाने से समाज का उत्थान होगा, सरकारी सेवा, राजनैतिक प्रतिनिधि में महत्व बढ़ेगा और समाज उतरोत्तर प्रगति करेगा।
इस अवसर पर समाज के सदर खुसरो कमाल, हाजी नजीर मोहम्मद, हाजी गुलाम सादीक, मुबारिक हुसैन टेलर, मुबारिक हुसैन गौरी, जियाउल रहमान, हाजी जिकरूद्दीन, इरफान गौरी, हाजी रिजवान तंवर, हाजी गुलाम फारूख, सिद्दीक मोहम्मद राक्षा, जाहीद हुसैन गौरी, अबरार हुसैन मौजूद रहे।