- कृषि महाविद्यालय और दो सड़कों का भी शिलान्यास
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जिले के बस्सी में 4.50 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित कन्या महाविद्यालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कृषि महाविद्यालय एवं 35 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि बस्सी में कन्या महाविद्यालय होना क्षेत्र वासियों के लिए बड़े गौरव की बात है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बस्सी क्षेत्र के लोगों की मांग पर कन्या महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, रावत चुंडा पैनोरमा, महात्मा गांधी विद्यालय, नहरों के सुदृढ़ीकरण करने के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ के घोसुंडा में महाविद्यालय , सावा में आईटीआई कॉलेज , विजयपुर में आईटीआई कॉलेज, सेमलपुरा में सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र, सड़कों का निर्माण, ग्रामीण उप अधीक्षक कार्यालय, विधि महाविद्यालय की सौगातें दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए पीढ़ियों तक स्थाई शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा किसानों के खेतों में नहरों से पानी पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है।इस अवसर पर आयोजित समारोह में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, सरपंच जनक सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।