चित्तौड़गढ़। स्वैच्छिक रक्तदान को प्रेरित करने की अग्रणी संस्था हेल्प यूनियन क्लब के स्थापना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर किशन दास की बगीची स्थित हनुमान मंदिर पर स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें चित्तौड़गढ़ व आसपास से संस्था से जुड़े 200 सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए हेल्प यूनियन क्लब के हेमंत कुमावत ने बताया कि संस्था पिछले 6 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय है और विभिन्न सोशल मीडिया अथवा व्यक्तिगत माध्यम के जरिए रक्त की आवश्यकता होने पर उपयुक्त रक्त समूह के रक्तदाता को आवश्यक स्थान पर भेजकर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। 200 से अधिक सक्रिय सदस्यों के साथ चित्तौड़गढ़ जिले से ही आसपास के क्षेत्र में रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम क्लब द्वारा किया जा रहा है। लकी पटवा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान एलईडी के माध्यम से अब तक के किए गए कार्यों का प्रसारण भी किया गया। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह झाडोली, नेत्रपाल सिंह झाडोली, बलवंत सिंह सिसोदिया सुनील खटीक, शुभम पटवा लोकेश कुमावत, रवि गोस्वामी कमल प्रजापत, अजय शर्मा मुकेश चैबीसा पुष्कर छापरवाल ,दीपक मेनारिया, रितलेश सालवी ,भेरू माली, मोनू परियानी राजू टेलर अर्जुन पटवा सुरेश गुर्जर, नितिन अमेरिया गोपाल कुमावत पिंटू खटीक चिराग व्यास, निखिल सोनी, जयेश कुमावत, राहुल सेन, अशरफ अली, मनीष कुमावत, प्रितेश कुमावत, हिम्मत सिंह आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।