मौसमी बीमारियो के मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सर्दी के मौसम में तापमान में।लगाते हो रहे परिवर्तन के चलते जिला चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है। जिसके कारण ज़िला चिकित्सालय के आउटडोर वार्ड में मरीजों की कतारे लगना शुरू हो गई है।
जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों का कहना है, कि सर्दी और गर्मी के मिले-जुले मौसम के चलते इन दिनों खांसी,जुकाम, वायरल बुखार जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है। हालांकि सामान्य दवाइयों से ही मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, मरीजों की संख्या में वृद्धि के चलते जिला चिकित्सालय के पर्ची काउंटर दवा काउंटर रक्त जांच केंद्र आदि स्थानों पर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है हालांकि चिकित्सालय प्रशासन द्वारा पर्ची काउंटर पर अतिरिक्त व्यवस्था करते हुए 3 ऑपरेटर लगाए गए हैं। इसके साथ ही दवाइयां देने के लिए भी अतिरिक्त चिकित्सा कर्मी तैनात है।  श्री सांवरियाजी राजकीय जिला चिकित्सालय के डॉ. भानुप्रताप सिंह ने बताया कि इन दिनों सर्द गर्म के मौसम में स्वच्छ जल और ताजा भोजन ही खाना चाहिए चिकित्सकों ने ऐसे मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है।

Leave a Comment