चित्तौड़गढ़। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के त्रयोदश सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक मंगलाचरण में राष्ट्रीय संजीवन सिद्धा, स्वास्थ्य समिति द्वारा वृहद जांच शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रभारी कुंतल तोषनीवाल ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क ईसीजी, रक्त जांच, कैंसर हेतु पैप स्मियर जांच ,स्तन परीक्षण ,सम्पूर्ण नेत्र परीक्षण आदि जांचें की गई, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड़, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा की माहेश्वरी, पूजनीय मां रत्नीदेवी काबरा, राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष विमला साबू ,कल्पना गगरानी ,सुशीला काबरा व अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित 108 मरीजों ने जांच करवाई।
शिविर में समिति दक्षिणांचल सह प्रभारी डॉ. अल्पना लड्ढा द्वारा परामर्श दिया गया। साथ ही उनकी चार चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को सफलतापूर्वक सुनियोजित तरीके से सफल बनाया। अपने कार्यों हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति प्रभारी कुंतल तोषनीवाल को राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर में सभी राष्ट्रीय ,आंचलिक व प्रादेशिक पदाधिकारी उपस्थित थे। उत्तरांचल सह प्रभारी कानपुर से सुजाता राठी ,पूर्वांचल सहप्रभारी नेपाल से अर्चना तापड़िया, जोधपुर से पश्चिमांचल सह प्रभारी रीना राठी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
Post Views: 3,435