चित्तौड़गढ़। विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ एवं श्री साँवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान रामदेवजी का चंदेरिया चित्तौड़गढ़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विशेष योग्यजनों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकारण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाशीध) के सचिव भानुकुमार ने किया। अध्यक्षता सीए अर्जुन मून्दड़ा ने की। समारोह में एक दिन पूर्व हुई विशेष योग्यजनों की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गये।
मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशेष बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में भी सहयोग प्रदान करने को कहा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
संस्थापक सचिव ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से मूकबधिर एवं विमंदित विद्यार्थियों के लिए नृत्य, चित्रकला़, 50 मीटर दौड़, चम्मच दौड़ और मेहंदी बनाओं प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय में किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम कैलाश जाट़, द्वितीय आयशा सिद्दीका़, तृतीय प्रकाश चंद्र धाकड रहे। चित्रकला में प्रथम शांतिलाल कुमावत़, द्वितीय पायल लौहाऱ, तृतीय कन्हैयालाल भोई रहे। मेहंदी बनाओ में प्रथम नंदिनी शर्मा़, द्वितीय नारायण कीऱ, तृतीय प्रांजल लौहार रहे। 50 मीटर दौड़ में प्रथम किशन तेली़, द्वितीय जोगेंद्र बैरागी़, तृतीय शांति लाल कुमावत रहे। चम्मच दौड़ में प्रथम नंदिनी शर्मा़, द्वितीय राहुल गुर्जन, तृतीय मंतशा कुरेशी रहे। संस्था उपाध्यक्ष शांतिलाल भराडिया़, कोषाध्यक्ष राकेश मंत्री़, दिनेश खंडेलवाल़, अशोक नामधऱ, पुष्करराज मालू़, वंदना वजीरानी उपस्थित रहे। संचालन संस्थापक सचिव ओमप्रकाश जोशी ने किया।