देश को सशक्‍त पहचान दिलाने में वाजपेयी जी के अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा: जाट

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। महान कवि, बहुमुखी प्रतिभा के धनी और विराट व्यक्तित्व वाले अटल बिहारी वाजपेयी जी की पु्ण्यतिथि पर बुधवार को भाजपा नगर मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी की अध्यक्षता में सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी को नमन करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा मे भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, प्रेरणा स्रोत, भारतीय जनता पार्टी के पितामह, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्‍मानित परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया । जाट ने अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीती का युग पुरुष बताते हुये उनकी जीवनी पर विचार रखते हुए कहा कि वैश्‍विक पटल पर देश को सशक्‍त पहचान दिलाने में वाजपेयी जी के अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। उनके भाषणों को सुनकर लोग जोश से भर जाते थे। उनकी सादगी और हाज‍िर जवाबी के व‍िरोधी भी कायल थे। उनके भाषणों को सुनने के ल‍िये युवा भी तत्‍पर रहते थे। नगर अध्यक्ष सागर सोनी ने अटलजी’ को याद किया और पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि एक सुलझे राजनेता, प्रखर वक्ता और बेहतरीन कवि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था. 93 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली थी. वे भले ही अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके संदेश, भाषणा और कविताएं हमेशा उनके होने का एहसास कराती रहेगी। इस दौरान चितोड़गढ़ विधानसभा चुनाव संयोजक रणजीत सिंह भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रभु शर्मा, आशा पोखरना, रेनू मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, किसान मोर्चा जिला महामंत्री कैलाश जाट, पूर्व प्रधान अशोक जाट, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, नगर मंत्री कमल अग्रवाल, चुनीलाल माली, सुनील लड्ढा, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष दिलीप धाकड़, लाल सिंह डूडी, फतह लाल भड़कतिया, अनंत समदानी, भोलाराम प्रजापत, पूर्व नगर महामंत्री भरत डंग, सीपी न्याति, राजेश मोची, दिनेश मुंदड़ा, शुभम सुखवाल, कमल बिलोची, प्रदीप बोहरा, मांगीलाल रायका, गोपाल पुर्बिया, सूर्य प्रकाश, रतन कुमावत, मदन पुनिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment