प्रताप ग्रुप ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। प्रताप ग्रुप ने 15 अगस्त को डीपीएस एवं महावीर स्कूल के बच्चों के साथ मनाया 77वां स्वाधीनता दिवस। इस अवसर पर प्रताप गु्रप द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए डीपीएस विद्यालय में कक्षा कक्षों में पांच सीलिंग फेन भेंट किये। संस्था अध्यक्ष पदमा पगारिया, सचिव तुषिता सांखला, उपाध्यक्ष आशा पोखरना, विनीता लोढ़ा, अंगूरबाला भड़कत्या, सुमन चीपड़, अनीता भड़कत्या आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment