चित्तौड़गढ़। सुख सेवा संस्थान में तिरंगा फहरा कर, राष्ट्र गीत गाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में काॅलोनी के चौधरी रामचरण, निलेश पटवारी, विकास ओझा, लव पोखरना, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा रोगियों को प्रोत्साहन दिया गया एवं हौंसला अफजाई की गई।
संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि देश की आजादी के साथ साथ नशे से भी आजादी की जरूरत है। जो व्यक्ति नशे की गुलामी से पीड़ित है वो परिवार, समाज को भी पीड़ित कर देता है। संस्थान द्वारा सभी प्रकार के नशे के रोगियों का उपचार सफलतापूर्वक किया जाता है। संस्थापन अपने सिद्धान्त प्यार, परवाह, चिन्ता पर कायम रहकर व्यक्ति में बदलाव लाता है। अध्यक्ष ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व भविष्य को लेकर शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर संस्थान के काउन्सलर प्रभात शर्मा, शोयब भाई, मीडिया प्रभारी अमित चेचानी, जितेन्द्र तोमर, कुलदीप सिंह, दीपक पुरी, कमलेश, दिलखशु, कन्हैयालाल आदि उपस्थित थे