चित्तौड़गढ़। शहर के मदरसा कादरिया अनवारुल इस्लाम नीलगरान में योमे आजादी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
हाजी गुलाम सादिक़ नीलगर ने बताया कि यौमे आजादी के 77वीं सालगिरह के मौके पर मदरसा के मुबारिक गौरी ने ध्वजारोहण किया, सामूहिक राष्ट्रगान के बाद बच्चों को मिठाई तकसीम की गई।
इस कार्यक्रम में सभी का आभार जताते हुए हाजी नजीर मोहम्मद ने कौमी एकता व देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर हाजी गनी मोहम्मद अगवान, हाजी गुलाम सादिक़, ख़ुसरो कमाल, हाजी मो.रिजवान, मोहम्मद सिद्दीक, शिक्षक अरशद मंसूरी,अध्यापिका अफसाना ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Post Views: 2,946