हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस 2023 पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड कमांडर कृष्ण चंद बुनकर के नेतृत्व में एमबीसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सहित अलग अलग स्कूलों की टुकड़ियों द्वारा परेड आयोजित हुई।

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें स्वाधीनता दिवस पर हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम का वीडियो

https://youtu.be/1Kltfw7mtM4

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान एकजुट होकर 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व मना रहा है। इस दिन को पाने के लिए कई वीर शहीदों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माता की दूरदृष्टि के कारण हमारे यहां आज भी लोकतंत्र कायम है और मजबूत है।

विचारधाराओं में मतभेद के बावजूद भी हम सभी राष्ट्र के नाम पर एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजस्थान और चित्तौड़गढ़ के विकास के लिए कई कार्य किए हैं। चित्तौड़गढ़ को मेडिकल कॉलेज मिला है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिले और राजस्थान के विकास के लिए हमारा ध्येय एक होना चाहिए। उन्होंने सभी से मिलकर राष्ट्र की मजबूती के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।

मुख्य समारोह में पुलिस व फौजी के परिवेश में शामिल हुए नौनिहाल

समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने माननीय राज्यपाल के संदेश का वाचन किया।

समारोह में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 50 अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकार, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर गोसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली गौशालाओं के प्रतिनिधियों एवं रोशनी प्रतियोगिता के लिए जिला कलक्टर कार्यालय, नगर विकास न्यास, नगर परिषद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सम्मानित किया गया।

समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम एवं जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया गया। समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा नारी शक्ति, आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा कदम मिलाकर चलना होगा विषय पर सामूहिक नृत्य तथा मेवाड़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष, राज्य मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर कार्यालय सहित सभी दफ्तरों में हुआ ध्वजारोहण

मुख्य कार्यक्रम से पूर्व जिला कलक्टर पियुष समारिया ने जिला कलक्टर आवास और जिला कलक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पर सहायक निदेशक टी आर कंडारा ने ध्वजारोहण किया। साथ ही, सभी विभागो के कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया।

*हर घर तिरंगा अभियान का शुभारम्भ – Chittorgarh News*

हर घर तिरंगा अभियान का शुभारम्भ

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

Leave a Comment