पुराने हॉस्पिटल की बिल्डिंग में 15 अगस्त को शुरू होगा सेटेलाइट हॉस्पिटल

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • पांच विभागों के आउटडोर विंग्स होंगे शुरू,
  • राज्यमंत्री जाड़ावत ने  चिकित्सकों की टीम के साथ किया निरीक्षण

चित्तौड़गढ़। ज़िला कलेक्ट्रेट के पास स्थित पुराने चिकित्सालय के भवन में अब 15 अगस्त को सेटेलाइट हॉस्पिटल की ओपीडी शुरू होने वाली है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने श्रीसांवरिया जी राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित चिकित्सकों की टीम एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया सेटेलाइट हॉस्पिटल में आउटडोर विंग्स को शुरू किया जाएगा ।

पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया के निर्देशन में 15 अगस्त की सेटेलाइट हॉस्पिटल के आउटडोर विंग्स को चालू कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने अपने बजट में पुराने हॉस्पिटल में सैटलाइट हॉस्पिटल जल्दी शुरू करने की घोषणा की थी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही थी जिसका आज निरीक्षण किया गया। कहां पर किस विभाग का आउटडोर होगा इसके लिए रूम पर पट्टिका लगा दी गई है, डॉ. जगदीश चौधरी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को सेटेलाईट चिकित्सालय का प्रभारी नियुक्त किया गया। उमेश कच्छावा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अतुल खाब्या वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. देवेश शर्मा और डॉ. ममता मीणा नेत्र रोग विशेषज्ञ अपने कार्य के अतिरिक्त सप्ताह में 3-3 दिवस सेटेलाईट अस्पताल में ओ.पी.डी में लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले 14 अगस्त को यहां मॉक ड्रिल कर पांच विभागों के आउटडोर को शुरू किया जाएगा। डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार यहां संचालित 5 ओपीडी के तहत सर्जिकल में डॉ. सोनल, डॉ. दीपक, डॉ.अबरार, मेडिकल में डॉ. बृजेश, डॉ. जयप्रकाश, गायनिक में डॉ. प्रियंका, डॉ. दीप्ति, डॉ. लक्ष्मी, पीडियाट्रिक में डॉ. महेंद्र बालोत, डॉ. जय सिंह, डॉ. अमित और डेंटल विभाग में डॉ. रसना अग्रवाल, डॉ. दुष्यंत पाल सिंह, डॉ. सोनिका मान रोटेशन के तहत यह सभी वार वाइज आउटडोर को प्रारंभिक रूप से शुरू कर मरीजों को सेवाएं देना शुरू कर देंगे।

इस मौके पर डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. मीठालाल मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनोज गोयल, स्टोर कीपर परमिंदर सिंह, स्पोर्ट इंजीनियर वीरेंद्र सिंह नगर परिषद के हरिमोहन शर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़ , प्रवक्ता नवरतन जीनगर, सत्यनारायण ओझा, पूर्व सरपंच गुलाम फारु, प्रवक्ता दर्पण शर्मा, गोविन्द चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

*11 सौ आंगनवाड़ी कार्मिक महिलाओं को किया सम्मानित – Chittorgarh News*

11 सौ आंगनवाड़ी कार्मिक महिलाओं को किया सम्मानित

 

*ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर सहकारिता मंत्री करेंगे ध्वजारोहण – Chittorgarh News*

ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर सहकारिता मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

 

*अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करें Chittorgarhnews ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

*ट्वीट करें*
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

*_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /*

*यूट्यूब चैनल फॉलो करें*
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

*फेसबुक पेज फॉलो कर देखें खबरे*

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

Leave a Comment