स्मार्ट फ़ोन योजना में कौन कौन पात्र है? किन्हें व कैसे मिलेगा मोबाइल खबर पर क्लिक कीजिए और समझिए

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • 91 हजार महिलाओ को बांटेंगे 56 करोड़ के मोबाईल

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना मे जिले मे 10 अगस्त से 11 पंचायत समिति मुख्यालयों सहित 13 स्थानों पर स्मार्ट फोन और मोबाईल सिम के शिविर लगने शुरू हो गए हैं।
जिले मे 91 हजार महिला और छात्राए योजना मे शामिल हे। जिन्हे 6125 रुपये के हिसाब से सरकार 56 करोड़ रुपये कंपनियों को भुगतान किया जाएगा। इनमें शहरी क्षेत्र की 11175 तथा ग्रामीण क्षेत्र की 80 हजार 107 महिलाओ शामिल हे। ग्रामीण क्षेत्र मे सर्वाधिक 12 हजार 410 महिलाएं चित्तौड़गढ़ ब्लॉक व शहरी क्षेत्र मे भी सबसे अधिक महिलाये चित्तौड़गढ़ सिटी से हैं। सरकारी स्कूल व आईटीआई/कॉलेज मे पढ़ने वाली छात्राओ के परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही हे| शिविर मे ही लाभार्थी को सिम व मोबाईल मिलेगा। विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर सिम और मोबाईल पसंद कर ले सकेंगे और भुगतान सरकार द्वारा मौके पर ही कर दिया जाएगा।

आइए समझिए कि स्मार्ट फोन योजना का लाभ कैसे लेवें:

प्रश्न- मुझे कैसे पता चलेगा कि इस योजना का पात्र हूँ ?
उत्तर- एकल नारी/विधवा, चिरंजीवी परिवार की छात्राए,कक्षा 9 से 12 व कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राए, मनरेगा मे 100 दिवस और शहरी मे 50 दिवस कार्य करने समेत अन्य पात्रता रखी हे। कैम्प आयोजन से 01 दिन पूर्व एसएमएस भेजे जाएंगे। शेष लाभार्थी को आगामी चरण मे जोड़ा जाएगा।

प्रश्न- यदि नाम और एसएमएस नहीं आया, तो क्या करना पड़ेगा?
उत्तर- पात्रता होने के उपरांत नाम नहीं आता हे तो संपर्क 181 पर कॉल कर अवगत करवाना होगा।

प्रश्न- मोबाईल लेने कहाँ जाना होगा ? इसकी जानकारी केसे मिलेगी ?
उत्तर-पंचायत समिति मुख्यालय पर 10 अगस्त से शिविर लग रहे हे| एसएमएस कर बुलाया आयेगा।

प्रश्न- यदि किसी कारण ब्लॉक शिविर मे नहीं जा सकती तो क्या करना होगा।
उत्तर- ब्लॉक स्तर पर शिविर मे शामिल नहीं हो सके तो जिला स्तर पर कैम्प पर लाभ ले सकते हैं।

प्रश्न- क्या लाभार्थी महिलाओं को सीधा मोबाइल फोन मिलेंगे?

उत्तर- नहीं, शिविर में ही जाने पर दस्तावेज जांच होगे और वही पर मोबाईल हैन्ड्सेट व सिम चयन के बाद प्रति लाभार्थी 6800 रुपये ई-वालेट मे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे।
इन दस्तावेज की जरूरत कैम्प मे ले जाने होंगे।
-जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन-कार्ड(यदि हो),पासपोर्ट साइज़ फोटो।
जनाधार मे स्वयं से जुड़ा कार्यरत मोबाईल नंबर।
अगर लाभार्थी 18 वर्ष से कम उम्र की हे, तो जनाधार मुखिया के दस्तावेज व जनाधार मे मुखिया से जुड़ा कार्यरत मोबाईल नंबर।

कंपनियों के प्रतिनिधि शिविर मे मौजूद रहेंगे। शिविर में ही लाभार्थियों की ई- केवाईसी की जाएगी।

सरकार डट रिचार्ज के 675 रुपये 9 महीने के लिए व मोबाईल फोन खरीदने के लिए 6125 रुपये देंगी। यह भुगतान कंपनी को किया जाएगा।
विभिन्न कंपनी के सिम मिलेंगे।

अभी तक जिले मे कुल 11 कैम्प प्रारंभ किए जा चुके हे व 871 मोबाईल तथा सिम का वितरण किया गया हैं।

शेष रहे रावतभाटा व भदेसर के कैम्प सहित सभी 13 कैम्पो को संचालित कर जिले के लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा।

Leave a Comment