चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को इंदिरा प्रियदशिर्नी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला निवार्चन अधिकारी पीयूष सामरिया एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के दायित्व एवं अधिकार व कानूनी प्रावधानों पर डॉ. जितेंद्र दशोरा ने पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया।
इसी प्रकार वनलरेबिलिटी मैपिंग के बारे में डॉ. कनक जैन ने स्वीप के बारे में, हीरालाल लोहार तथा पोल प्रोसेस के बारे में ओम प्रकाश पालीवाल ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। अंत में सभी को अधिक से अधिक मतदान करवाने की शपथ दिलाई गई।