चित्तौड़गढ़। अफीम किसानों की सभी महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर और भीलवाड़ा चार जिलों के किसानों द्वारा भारतीय किसान संघ अफीम संघर्ष समिति के प्रांत अध्यक्ष बद्रीलाल तेली के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को 23 सूत्री मांगो से युक्त ज्ञापन सौंपा गया।
लाभचंद धाकड़ ने बताया कि अफीम किसानों की मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में सैकड़ों किसान एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी के साथ किसानों ने जमकर प्रदशर्न किया। इस दौरान बद्रीलाल तेली ने कहा कि नई नीति पूरी तरह से किसान हित में बने इसके लिए किसान संघ पूरी ताकत के साथ प्रयास कर रहा है। अगस्त माह में ही दिल्ली में प्रतिनिधि मंडल वित्त मंत्री के साथ वातार् करेगा। इस दौरान सोहन लाल आंजना, मिट्ठू लाल रेबारी, छगन लाल जाट, गोपाल कुमावत, लाभचंद धाकड़, प्रकाश मेहता, ताराचंद पाटीदार, जगदीश आयर्, माधवलाल तेली, नारायण सिंह, कैलाश धाकड़, रामस्वरूप जाट, प्रकाश धाकड़, नारायण डांगी, जगन्नाथ धाकड़, नंदलाल धाकड़, भारती वैष्णव, कालू लाल पाटीदार, गणपत लाल धाकड़, सुनील कुमावत, सीताराम गायरी, यशवंत मेहता, नानालाल धाकड़ सहित अफीम संघषर् समिति के पदाधिकारी एवं सैकड़ों अफीम किसान उपस्थित हुए।
*37 किलो अवैध डोडा चुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*देश के कई राज्यों से आए बुनकरों का कमाल लकड़ी से बनी तोप दूध बाटने की साइकिल आकर्षण का केंद्र – Chittorgarh News*
देश के कई राज्यों से आए बुनकरों का कमाल लकड़ी से बनी तोप दूध बाटने की साइकिल आकर्षण का केंद्र
*अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करें Chittorgarhnews ऐप*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
*ट्वीट करें*
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
*_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /*
*यूट्यूब चैनल फॉलो करें*
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014