दरगाह में युवाओं ने किया 47 यूनिट रक्तदान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सादल खेड़ा में नाल वाले बाबा की दरगाह पर 47वें उर्स की निस्बत से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

मेवाड़ मुस्लिम यूथ के संस्थापक इकबाल अहमद छिपा ने बताया कि ग्रुप सदस्य तस्लीम खान और अकरम खान ने कैंप का आयोजन किया। सभी रक्तदाताओ को प्रोत्साहित कर पहली बार रक्तदान करवाया। इस कैंप में नाल वाले बाबा के 47वें उर्स की निस्बत से 47 यूनिट रक्तदान कर समापन किया गया।

इस दौरान अमजद खान, भूरा भाई, अखिल, नानुराम, छोटू भाई, कदिर मुल्लाजी, गोविंद कीर, शांतिलाल कीर, सलीम, फारूक, बिल्लू, इस्माइल, अकरम, आसिफ, राशिद, असलम, कालू, फारुख, इरशाद, सलीम, कयूम, अकरम, फारुख ने योगदान दिया।

Leave a Comment