चित्तौड़गढ़। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही है। इन पांच वर्षो में भ्रष्टाचार, अराजकता, लूट, डकेती जेसी घटनाए आम हो गई है। सरकार के मंत्री व विधायक अपने आपसी कलह में ही उलझे रहे जिन्हे जनता के कामो से कोई सरोकार नही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार व बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है।
विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ग्राम पंचायत घोसुण्डी के विभिन्न ग्रामो में विधायक व अन्य मद से निर्मित विकास कार्यों के उदघाटन व शिलान्यास अवसर पर बड़़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। विधायक आक्या ने कहां कि जिस देश मेें नारी को देवी का रूप मानकर सम्मान दिया जाता है वही राजस्थान प्रदेश महिलाओ पर हो रहे अत्याचार में देश में सर्वोच्च स्थान पर है। प्रति दिन हमारी बहन बेटियो पर निर्मम अत्याचार हो रहे है। भीलवाड़ा के कोटड़ी क्षेत्र के नरसिंहपुरा में 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दरिन्दो द्वारा सामुहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को कोयले की भट्टी में जलाने की घिनौनी घटना कारित हुई जिससे प्रत्येक प्रदेशवासी के मन में आक्रोश व रोष व्याप्त है। इन पांच वर्षो में ऐसी अनेक घटनाएं हुई है, जिससे महिलाओ के आत्म सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट, विशिष्ट अतिथि कमलेश पुरोहित, प्रधान देवेन्द्र कंवर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, प्रवीणसिंह राठौड़, सीपी नामधराणी, कृष्णा धाकड, लाड कंवर, कैलाश जाट, खुराज जाट, विमला कुमावत, रतन डांगी, नंदकिशोर कोठारी थे। इन विकास कायार्े के तहत ग्राम घोसुण्डी में सीसी सड़क, सामुदायिक शौचालय, बोर मय मोटर एसेसरीज, ग्राम बिहारीपुरा में खुला बरामदा, सीसी सड़क मय नाली निमार्ण, ग्राम संग्रामपुरा में खुला बरामदा, नाला निमार्ण व सीसी सड़क, ग्राम नेगड़िया खुर्द में राजकीय विद्यालय के पास सामुदायिक भवन, ग्रेवल सड़क, नाला निमार्ण, सीसी सड़क मय नाली निमार्ण, तीन पुलिया निमार्ण, शमशान के रास्ते पर पुलिया निर्माण, देवनारायण मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, ग्राम नेगड़िया कलां में टयूबवैल बोर मय मोटर एसेसरीज, सामुदायिक शौचालय निमार्ण, नाला निमार्ण, शवदाह निर्माण, सीसी सड़क मय नाली, चारभुजा मंदिर के सामने रावला चौक, करणी माताजी मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण कार्य, ग्राम सोनगरो की खेड़ी में नाला निमार्ण कायर्, बैरवा मोहल्ला में बोर सिंगल फेज मोटर टंकी मय एसेसरीज, भील बस्ती हनुमानजी मंदिर के पास बोर सिंगल फेज मोटर मय एसेसरीज, सीसी सड़क मय नाली निमार्ण आदि कार्यों सहित कुल 2 करोड़ की राशि के विभिन्न कार्यों के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये।
इस अवसर पर कंचनबाई, रामेश्वरलाल धाकड़, नारायण गुजर्र, रणजीतसिंह भाटी, अजय चैधरी, उत्तरा दशोरा, जलदेवसिंह, भैरूलाल धाकड़, देवीलाल बैरवा, रामेश्वर बैरवा, रतनलाल बैरवा, बलवंतसिंह, रामसिंह चुण्डावत, चुन्नीलाल रेगर, भैरूलाल गुजर्र, दौलतसिंह, कालुलाल भारती, मनोहरसिंह, नानुराम धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, चंद्रभानसिंह, राजेन्द्रसिंह, मथरालाल जाट, राजेन्द्रसिंह, रतन भंवरसिंह, लक्ष्मण सुथार, सुरेन्द्रसिंह, रामस्वरूप, प्रमोद कोठारी, जगदीश कोठारी, प्रेमचंद भोई, कालुलाल सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।