आज के दौर में भी जादू की प्राचीन कला जीवित रखना काबिले तारीफ़ : एसपी दुष्यंत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Iliyas Mohammad
इलियास

चित्तौड़गढ़। आज के दौर में भी जादू की कला को संजो कर रखना काबिले तारीफ है , जादू मनोरंजन का एक अच्छा स्त्रोत भी है जहां आज के दौर में ओटीटी प्लेटफार्म आने से सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में बहुत कम लोग फिल्म या शो देखने जाते हैं, लेकिन जादूगर विकास ने इस कला को संजोए रखा है। यह बात चित्तौड़गढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शहर के चंद्रलोक सिनेमा में आयोजित जादूगर विकास शो के शुभारंभ में कही।

एसपी दुष्यंत ने बतौर मुख्य अतिथि मैजिक शो के उद्घाटन समारोह में शिरकत की, उन्होंने जादूगर विकास और इवेंट मैनेजर शबाना को शुभकामनाएं देते हुए कहा की जादू पुराने समय का एक बहुत अच्छा मनोरंजन का स्त्रोत हुआ करता था, लेकिन आज के डिजिटल जमाने में ये कही खो सा गया हैं। आज के दौर में भी जादू की कला को संजोए रखना अच्छी बात है, साथ ही जादू एक ऐसी कला है जिसमें कोई बुराई नहीं होती, उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा की 1980 के दशक में इसी सिनेमा हॉल में जादूगर आनंद और जादूगर शंकर के शो को देखा था। उस दौर में टीवी, मोबाइल फोन, ओटीटी प्लेटफार्म आदि संसाधन नहीं हुआ करते थे, जादू के शो व सिनेमा हॉल बराबरी से चलते थे जिनमें काफी भीड़ रहा करती थी। आज के दौर में भी जादू जैसी प्राचीन कला को जादूगर विकास ने जादू की कला को जीवित रखा हुआ हैं। जादूगर विकास के पहले शो में ही खासी भीड़ देखने को मिली, खासकर बच्चों में इस शो को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, जादूगर विकास  मूलतः पश्चिम बंगाल से है, वे बचपन से ही इस कला से जुड़े हुए है। उन्होंने पहले दिन के शो में कई तरह के रोमांचित करने वाले जादू दिखाए। 

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनोज गोयल, कनिष्ठ अभियंता हरिवल्लभ, कोतवाल अध्यात्म गौतम,इवेंट ऑर्गेनाइजर शबाना खान सहित बड़ी संख्या में जादू प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Comment