चित्तौड़गढ़। नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत गोपाल नगर से यू.आई. टी. सीमा तक संपर्क सड़क का शिलान्यास गुरुवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने किया। 2 करोड़ की लागत से बनने वाली इस संपर्क सड़क की लंबाई 1200 मीटर है। उक्त कार्य की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा 20 अप्रैल 2023 को जारी की गयी।इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहठ, अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र बलाई सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post Views: 4,524