- मंत्री आंजना ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान परिसर में ध्वज फहराकर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का समापन हुआ।
कायर्क्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा द्वारा की गई। इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूवर् ब्लाॅक कांग्रेंस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पाषर्द मनोज पारख, पालिका अधीशाषी अधिकारी सौरभ जिन्दल, पार्षद शमशु कमर, राधाकिशन गवारिया, पाषर्द प्रतिनिधि नितिन नागोरी एवं सरपंच ढ़ोरिया रमेश धाकड़ समापन कायर्क्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि थे। प्रारम्भ में मंत्री आंजना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपखण्ड अधिकारी पुनाड़िया द्वारा मुख्य अतिथि मंत्री आंजना एवं अतिथियों को मेवाड़ी साफा एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। उपखण्ड अधिकारी पुनाडिया ने स्वागत उदबोधन दिया व खेल प्रतियोगिता का प्रतिवेदन अरविन्द मुन्दड़ा ने प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नीतु गुप्ता एवं नोडल खेल प्रभारी नसीम रंगरेज द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना ने अपने उदबोधन में बताया की राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार खेलो के आधारभुत ढाचे को मजबुत और ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य में गांव गांव ढाणी में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के उदेष्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक आयोजित करवाया जा रहा है। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिकआयोजित करवाने का लक्ष्य यही है की छोटे से छोटे एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्रो के खिलाडियो को अवसर देकर उनकी छुपी हुई प्रतिभाए निकलकर एक ऐसे मंच पर पहुॅचे जहाॅ उन्हें अपनी प्रतियोगिता के माध्यम अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। खेलों के माध्यम से युवाओं मे खेल भावना, स्वावलम्बन तथा समूह भावना के साथ साथ शारीरिक विकास पर भी बल दिया।
इस अवसर पर जितेन्द्र सोनी, हरीश तानान, सुरेश कुमावत, शमा खान, सुयर्कांत चैधरी, योगेश मुन्दड़ा, सोहनलाल मेघवाल, जगदीश समदानी, राजेश ओझा, तेजपाल जणवा, सोहनलाल मेघवाल, सीमा अग्रवाल, सुनिल डुगरवाल, कुलदीप चौधरी, विमला बिजरानिया, हेमलता वैष्णव, मीना राठोर, सरिता शर्मा, तस्लीम परवीन, गोपाल मुन्दड़ा, नीलम प्रजापति, नाथुलाल कमालिया, नंदकिशोर तोतला, बंशीलाल धाकड़, घनश्याम जोशी, अनिल कोठारी, निलोफर खान, मेराज बानु, आयशा इकबाल, प्रिया सिशोदिया, उषा किरण डूगरवाल एवं घनश्याम जोशी ने प्रतियोगिता के विभिन्न कायर्क्रमों के सहयोग प्रदान कर कायर्क्रम को सफल बनाया। कायर्क्रम के अन्त में निणार्यकों द्वारा मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना को ध्वज प्रदान किया। कायर्क्रम का संचालन अनिल सोमाणी प्रधानाचार्य राजकीय विवेकानंद माॅडल स्कूल निम्बाहेड़ा ने किया।