
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग के डिपो मैनेजर को 18 हज़ार 200 रुपए की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है, यह राशि डिपो मैनेजर के द्वारा मजदूरों से डाला राशि की एवज में ली जाती थी। जिसकी शिकायत पर एसीबी ने बुधवार को कार्यवाही को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया क्षेत्र में स्थित मूंगा का खेड़ा में आरएसबीएल का गोदाम है, जहां शराब बराकर ट्रक आते है, डिपो में शराब से भरे ट्रकों को मजदूर खाली के करते है, ट्रक मालिक या ट्रांसपोर्टर के द्वारा ट्रक को जल्दी खाली व शराब के कर्टन में रखी बोतले टूट फूट न होवे इसके लिए मजदूरों को सावधानी से उतरवाने के लिए मजदूरों को डाला राशि दी जाती है। जिस पर मजदूरों का हक होता है, लेकिन मूंगा का खेड़ा स्थित आरएसबीसीएल डिपो के मैनेजर रविन्द्र पारिक के द्वारा डाला राशि ली जा रही थी, जिसका हिसाब उसने बनाकर रखा हुआ था, मजदूरों के द्वारा एसीबी में इसकी शिकायत की गई। शिकायत का सत्यापन होने के पश्चात बुधवार को एसीबी की टीम में आरएसबीसीएल के डिपो मैनेजर रविन्द्र पारिक को यह राशि लेते हुए गिरफ़्तार कर लिया।
