चित्तौड़गढ़। हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर द्वारा पशुओं से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाने का अभियान शुरू किया गया। अभियान की शुरूआत में राजमार्ग एवं संयंत्र के निकटवर्ती गांवों में 100 से अधिक गायों को रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाएं गये।जानकारी के अनुसार देश में 5 करोड से अधिक घुमंतु पशु सड़कों एवं रिहायशी क्षेत्र में है जो कि दुर्घटना का शिकार एवं कारण बनतें हैं। पीएफसीआई द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार 90 प्रतिशत वाहन मालिक सड़क पर आए किसी भी मवेशी को नहीं देख सके। जानवरों को नही देख पाना प्राथमिक समस्या हैं, यह वाहन चालकों के लिए भी जोखिम है, क्योंकि वे आखिरी कुछ सेकंड में जानवर को देखते हैं तथा मुड़ने की कोशिश करते हैं। इस रिफ्लेक्टिव कॉलर अभियान की पहल से विशेषकर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने वाले आवारा मवेशियों की संख्या एवं दुघर्टनाओं में कुछ हद तक कमी आ सकती है।

अभियान पशुओं और ड्राइवर दोनों को सड़कों पर सुरक्षित बनाएगा, इन परावर्तक कॉलर के कारण उन्हें आसानी से देखा जा सकेगा। इस अभियान में जिंक के बिजनेस पार्टनर, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को भी जोड़ा जाएगा।