20 लाख रु कीमत की चंदन लकड़ी जब्त, 3 तस्कर गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध चंदन की लकड़ी से भरी पिकअप व उसे एस्कॉर्ट करती हुई एक वैन को जब्तकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पकड़ी गई चंदन की लकड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों एवं चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, शहर डीएसपी करणसिंह के निर्देशन में तथा सदर थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत के निकटतम सुपरविजन में शनिवार को सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह मय जाब्ता हेड कांस्टेबल जगदीशचंद्र, कांस्टेबल बलवंत सिंह सुरेंद्र पाल हेमराज सिंह सरकारी जीप चालक भजनलाल की टीम के द्वारा उदयपुर-भीलवाड़ा मार्ग पर धनेत पुलिया हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी।

नाकाबंदी में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वैन नंबर आरजे 27 यूबी 8894 को जांच हेतु रुकवाया गया, वेन चालक व उसका साथी काफी घबराए हुए थे, जो फोन करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पिकअप जीप नंबर आरजे 29 जीए 2914 भी आए, जिसे पुलिस जाब्ते ने चेकिंग के लिए रुकवाया तो चेकिंग के दौरान अंदर प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए पाए गए, चेकिंग के दौरान प्लास्टिक के कट्टो के अंदर चंदन की लकड़ी होना पाया गया। पिकअप चालक से चंदन की लकड़ी के परिवहन करने का कोई वैध लाइसेंस या अनुज्ञा पत्र नहीं होना पाए जाने पर अवैध चंदन की लकड़ी को जब्त कर वजन करने पर कुल 14 क्विंटल 50 किलोग्राम हुआ। सदर थाना पुलिस ने चंदन लकड़ी, घटना में प्रयुक्त पिकअप जीप को व एस्कॉर्ट में करती वेन को जब्तकर अभियुक्त डूंगला थाना निवासी होशियार शाह पिता रिआज शाह, शाहरुख पिता अजीज खां मेवाती व शरीफ शाह पिता लट्ठू शाह को गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्तों से चंदन की लकड़ी परिवहन करने व कहां से लाना व लेजाना के बारे में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा हैं।

Leave a Comment