बजट में हर वर्ग का रखा ध्यान, टैक्स में प्रदान की गयी राहत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश के सवर्स्पशीर्, सबका बजट-अमृत काल का बजट प्रस्तुत किया। अपने बजट भाषण में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमृत काल से स्वर्णिम काल भारत की तरफ किये जा रहे प्रयासों को लेकर योजनाओं और मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में इस बार बजट में हर वर्ग एवं क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है। उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने वर्ष बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की केन्द्र सरकार के अमृत काल बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं, जो सप्त ऋषि की तरह अमृत काल के दौरान हमारा मागर्दशर्न करेगी, यह सात प्राथमिकताएं हैं, समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट, अपनी क्षमता को विकसित करना, ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाना, यूथ पावर, फाइनेंशियल सेक्टर को प्रोत्साहन। इस बजट में आमजन को टैक्स से राहत प्रदान किये जाने पर बताया की 7 लाख तक के आय पर टैक्स छूट का फायदा करोड़ों मिडिल क्लास लोगों को मिलेगा, इससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी, नौकरीपेशा, पेंशनर लोगों के लिए यह बजट वरदान साबित होगा। जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व केबिनेट मेंत्री श्रीचंद कृपलानी, अर्जुन जीनगर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों, बुजुर्गों और आदिवासियों को समपिर्त बजट बताया। सात महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं का यह सप्त ऋषि की तरह सर्व हितेषी बजट है जो कि समग्र विकास, इंफ्रा स्ट्रक्चर निवेश, हरित विकास, युवाओं को अवसर, अंत्योदय एवं वित्तीय क्षेत्र में सकारात्मक परिवतर्न लाने को प्रतिबद्ध है जो खुशहाल भारत के सपने को साकार करेगा। आमजन को टेक्स में राहत प्रदान करने वाला बजट बताते हुए दक ने कहा कि 7 लाख तक के आय पर टैक्स छूट का फायदा करोड़ों मिडिल क्लास लोगों को मिलेगा, इससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी, नौकरीपेशा, पेंशनर लोगों के लिए यह बजट वरदान साबित होगा।

Leave a Comment