ऋण मेला आयोजन से होगा शाखाओं में व्यवसाय वृद्धि का प्रयास

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • अर्बन बैंक निदेशक मंडल की बैठक संपन्न
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निर्देशक मंडल की बैठक बैंक अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे व्यवसाय वृद्धि हेतु बैंक की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही सभी शाखाओं पर ऋण मेलो का विशेष आयोजन कर न्यूनतम ब्याज दर पर मध्यमवर्गीय व्यापारियों व उधमियो को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी के अनुसार उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, निदेशक दिनेश सिसोदिया बाल किशन धूत, कल्याणी दीक्षित, दीप्ति सेठिया, राधेश्याम आमेरिया ,हेमंत शर्मा आदित्य सेठिया के सानिध्य में संपन्न बैठक में नवीन ऋण स्वीकृतिया, अतिदेय खातों में ऋण वसूली, निवेश,सहित रिजर्व बैंक व विभागीय विवरणीयो व ब्याजदारो की समीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गई।
प्रबंध निदेशक वजीरानी ने नवीन प्रतापगढ़ शाखा के लिए आवश्यक तैयारियो की जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह में शाखा का शुभारंभ प्रस्तावित किया गया हे। बैंक अध्यक्ष डा सेठिया ने ऋण योजनाओं व साइबर तकनीकी माध्यमों की समीक्षा कर विशेष चर्चा करते हुए रिजर्व बैंक के मापदंडों के अनुसार आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। संचालन वंदना वजीरानी ने किया व आभार उपाध्यक्ष शिव नारायण मांधना ने व्यक्त किया।

Leave a Comment