चालक की आखों में मिर्ची डालकर कार ले उड़े बदमाश

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सदर थानांतर्गत नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। तीन बदमाश चालक की आखों में मिर्ची डालकर उसकी कार लेकर फरार हो गये। सदर थानाएएसआई भूरसिंह ने बताया, कि बुधवार प्रातः सूचना मिली की एक व्यक्ति घायल हालत में नरपत की खेड़ी पुलिया के पास चैराहे पर एक ढाबे के बाहर पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचने के बाद घायल को जिला चिकित्सालय में लाकर भतीर् कराया गया, जिसका उपचार कराने के बाद बयान लिये गये। जिसमें बताया गया, कि घायल कैब चालक जयपुर निवासी रोहिताश मीणा जयपुर के रामबाग से तीन युवकों ने ओला कैब अजमेर तक बुक करवाई थी। जब ब्यावर पहुंचे तो तीनों ने अपनी बुकिंग चेंज करवाते हुए चित्तौड़गढ़ तक करवा ली। ब्यावर से थोड़ा आगे चलते ही तीनों बदमाशों ने कैब ड्राइवर की आंखों में मिर्ची डालकर उसके सीने में चाकू घोंप कर बंधक बना लिया। घायल होने के कारण रोहिताश बेहोश हो गया। भीलवाड़ा के पास जब रोहिताश को होश आया तो उसने देखा कि तीनों बदमाश गाड़ी में लगे फास्टैग को हटाकर जोजड़ों का खेड़ा टोल नाके पर कैश देकर गाड़ी को चित्तौड़ की तरफ ला रहे थे। इस दौरान तीनों नोट भी जाली होने की बात कर रहे थे। तीनों बदमाश हाईवे पर ही एटीएम के पास रुके और तीनों ने अलग-अलग रुपए निकाले। इसी दौरान उन्होंने रोहिताश का भी मोबाइल लेकर 15 हजार खुद के खाते में ट्रांसफर किए और उसकी जेब में रखे 7500 रुपए कैश ले लिया। एटीएम के बाहर भी एक बाइक वाला खड़ा था, जिससे हेरोइन की बात की जा रही थी। रोहिताश को गाड़ी से निकालकर बाइक पर बैठा दिया गया। इस दौरान रिवाल्वर दिखाते हुए किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए तीनों बदमाश कार को लेकर फरार हो गयंे। चालक के आगे पीछे बाइक पर दो बदमाश बैठे थे, जो उसे नरपत की खेड़ी पुलिया के पास चैराहे पर छोड़ कर चले गए। घायल होने व आंखों में मिर्च होने की वजह से वे जैसे-तैसे पास के एक ढाबे पर पहुंचा, जहां ढाबा मालिक ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज़ कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही जांच प्रारम्भ कर दी है।

Leave a Comment