अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन पर गाडरी समाज ने जताया हर्ष

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड के गठन होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत़ का गाडरी समाज द्वारा आभार जताया। जाड़ावत, शंकरलाल गाडरी, राजु गाडरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष का साफा पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत कर मुंह मीठा करवाया व आतिशबाजी कर खुशी जताई।

इस अवसर पर कन्हैयालाल, महेश, नुकुल, कैलाश, रतनलाल, चुन्नीलाल, नारायण, पिन्टू, रामलाल, गोपाल, अभिषेक, शंकरलाल, नाथूलाल, राजु, शंकरलाल, रतनलाल, भंवरलाल, मिठूलाल, भैरू, देवाराम, हीरालाल, शम्भुलाल, गोपाल, भंवरलाल, भैरूलाल, उदयलाल, किशन, नारायणलाल, रतनलाल, हीरालाल, उदयलाल, भगवतीलाल, शिवलाल आदि समाज के पदाधिकारी व कायर्कता मौजूद थे।

Leave a Comment