दुग्ध उत्पादक समिति का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। बड़वाई महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. पर पारितोषिक वितरण किया गया, जिसमें पारितोषिक स्वरुप 90 सदस्यों को बर्तन वितरण किये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने काश्तकारों को आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार एवं दुग्ध संघ सरस डेयरी द्वारा किसानों के पशुओं का उचित दर पर बीमा करवाया जा रहा है। अधिक से अधिक पशुपालन करने पर जोर देते हुए उन्नत नस्ल के पशु पालन करना एवं दुग्ध व्यवसाय को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर गरीब से गरीब किसान को दूग्ध एवं दूग्ध योजनाओं से जोड़ने के लिए आह्वान किया। कायर्क्रम की अध्यक्षता डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने किसानों को श्वेत क्रांति से जोड़ने का आह्वान करते हुए बताया कि बहुत ही जल्दी बोर्ड बैठक में निर्णय करके किसानों को लोन हेतु बैंक का गठन कर उसके माध्यम से लोन देने की कार्यवाही की जायेगी एवं वर्तमान में पशुओं के कृत्य हेतु प्रत्येक सदस्य को 10 हजार अनुदान के रूप में देने की बात कही। साथ ही उन्होंने समिति के सचिवों एवं सदस्यों के बीमा के बारे में भी जानकारी दी।

संघ द्वारा दूग्ध संकलन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पह्ले दुग्ध संकलन 70 हजार लीटर प्रतिदिन था वह आज 2 लाख लीटर प्रतिदिन हो गया है। इसलिए किसानों एंव ग्रामीण क्षेत्र में दूग्ध ही एक ऐसा माध्यम है जिससे किसान जुडकर अपनी आय में वृद्धि कर सकता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बडीसादडी ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, यू.का. जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, यू.का.विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जणवा, उत्सव भाणावत, शोभालाल पुरोहित, डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, भेरूलाल जाट, मदन जणवा, नारायण जाट, रतन अहीर, जमनालाल चौपड़ा, गोपाल जणवा, रतन जाट, प्रकाश मेवदा, सरपंच शंभू सुथार, मिठू रेवलिया, संग्राम सिंह, शंकर मेघवाल, बालू गुर्जर, राहुल शर्मा, हज़ारी लाल अहीर, मुकेश, प्रभु, चुन्नी लाल शर्मा, सत्तू गाडरी, कमर्चारी देवकरण चौधरी, मुल सिन्ह भाटी, पुष्कर अहीर एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे। कायर्क्रम का संचालन पृथ्वीराज ने किया।

Leave a Comment