चूलिया वाटर फोल में डूबने से युवक की मौत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। रावतभाटा क्षेत्र में पिछले दो दिनों में बहते झरने व पिकनिक स्थलों का आनंद लेने आये तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। शनिवार को कोटा से 20-25 युवकों का दल के साथ आये दो युवक पाड़ाझर झरने में नहाते समय डूब गये, जिसमें से एक युवक का शव शनिवार को सिविल डिफैंस की टीम ने निकाल लिया था, जिसके बाद एक अन्य युवक का शव रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इधर दोपहर बाद फिर से कोटा से कुछ युवक चूलिया वाटर फाॅल झरने पर पिकनिक मनाने आये हुए थे। आधा दर्जन युवक चट्टानों के बीचों बीच बैठकर पार्टी कर रहे थे। उन्हें आसपास के लोगों ने काफी मना किया लेकिन वे नहीं माने और लोगों का मजाक उड़ाने लग गए। इस बात को गंभीरता से नहीं लेते हुए सभी युवक हंस कर टाल गए। सभी युवक फिर झरने में नहाने गए थे। उस दौरान कोटा निवासी रवि सुमन (25) पुत्र धनराज स्लो मोशन में रील बनाने लगा, इस दौरान उसका पैर फिसलने से नीचे जा गिरा। युवक को बचाने के लिए उसके दो दोस्त हितेश और देवेंद्र भी कूद पड़े, लेकिन तेज बहाव के कारण रवि पानी में बह गया। उसके अन्य साथियों ने उसकी तलाश की लेकिन युवक नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने आसपास के लोगों से मदद मांगी। मौके पर एसडीएम दीपक सिंह खटाना, डीएसपी प्रभु लाल कुमावत, सीआई रजनीश गुर्जर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया और कोटा नगर निगम के गोताखोरों को भी बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाल लिया।

Leave a Comment