बाबुलाल बने गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। गुजर्र समाज की बैठक में सर्वसम्मति से बाबूलाल गुजर्र को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

मनोज गुर्जर ने बताया कि जिले भर से गुजर्र समाज के लोग नरपत की खेड़ी पुलिया पर एकत्रित हुए जहाँ से सभी एक काफिले के रूप में सैंकड़ों वाहन के साथ जुलूस के रूप में सैंती स्थित देवनारायण मंदिर पहुँचे जहाँ भगवान देवनारायण का आशीर्वाद लेकर बैठक आयोजित की। जहां सवर्सम्मति से बाबूलाल नाडोलिया को गुजर्र समाज जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। मनोनयन के पश्चात् बाबूलाल ने समाजहित में कार्य करने की शपथ ली। उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों ने माला व साफा पहना कर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Comment