जेसीबी से निर्माणाधीन मकान तोड़ा: लाठियों से हमले में चार घायल

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
घटना के बाद रास्ता रोक नाराजगी जताई स्थानीय निवासी।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली थानांतर्गत शहर के अशोक नगर क्षेत्र में रविवार दिनदहाड़े एक वाकये से मौहल्ले वासियों में भय व्याप्त हो गया, निर्माणधीन मकान हड़पने की नीयत से दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने मकान मालिक सहित परिवारजनों के साथ ताबड़तोड़ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार अशोक नगर निवासी रतनलाल व शांतिलाल माली ने नंदलाल माली से काफी समय पूर्व प्लाॅट खरीदा था, जिस पर पिछले सात माह से निर्माण कार्य चल रहा है, जहां रविवार दोपहर दुपहिया वाहनों पर दो दर्जन से अधिक नकाबपोश हमलावरों ने मौके पर मौजूद रामेश्वर, देवीलाल, लाडदेवी व दीपक माली के साथ लाठियों से जमकर मारपीट शुरू कर दी, वही जेसीबी से निर्माणाधीन मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। काफी देर तक चले प्रकरण में हमलावरों ने मौहल्ले वासियों के घरों सहित महादेव मंदिर में भी पत्थर बाजी की। हमले में पीड़ित पक्ष के चार लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की सूचना के काफी देर बाद पुलिस के पहुचंने से पीड़ित परिवार व मौहल्लेवासियों में रोष व्याप्त हो गया। परिवार के सदस्यों ने मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद कोतवाल आध्यात्म गौतम ने मौके पर मय जाब्ता पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार नंदलाल माली ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर पीड़ित पक्ष द्वारा खरीदने के बावजूद किसी अन्य पार्टी को धोखाधड़ी कर प्लाट बेच दिया। जिसके बाद से निर्माण के दौरान आये दिन प्लाट हड़पने के नीयत से कुछ लोग झगड़ा फसाद कर रहे है। दिनदहाड़े गुंडागर्दी के वाकये से मौहल्ले वासियों में दहशत व्याप्त हो गई।

Leave a Comment