दशरथ सुखवाड़ा धाकड़ छात्र संघ जिलाध्यक्ष नियुक्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। धाकड़ समाज की बैठक रविवार को धाकड़ छात्रावास में छात्रावास समिति के अध्यक्ष भंवर लाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य व युवा संघ के जिलाध्यक्ष शिवनारायण मंडावली की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

जिसमें समाज के उत्थान पर विचार-विमर्श किया गया। धाकड़ युवा संघ के प्रदेश मंत्री विनोद धाकड़ ने बताया कि बैठक में धाकड़ समाज के छात्रावास संबंधी चर्चा की गई। 5 सितंबर को धरणीधर जयंती को धूमधाम से मनाने हेतु 13 अगस्त को आगामी बैठक प्रातः 11 बजे धाकड़ छात्रावास चित्तौड़गढ़ में रखने का निर्णय लिया गया बैठक में धाकड़ छात्र संघ के जिला अध्यक्ष पद पर दशरथ धाकड़ को नियुक्त किया गया ।छात्र संघ चुनाव में समाज के प्रतिनिधि व प्रत्याशी को उम्मीदवार पर जोर दिया बैठक में किशोर धाकड़ सुखवाड़ा,किशन धाकड़ कनेरा,प्रह्लाद धाकड़,जगदीश धाकड़,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामेश्वर धाकड़ सेमलपुरा,रमेश धाकड़,सुरेश धाकड़ पूर्व सरपंच बांगेडा घाटा, नंदलाल धाकड़,रामनारायण धाकड़ घटियावली खेड़ा, दिलीप धाकड़ सेंती,योगेश धाकड़, पार्षद प्रतिनिधि नरेश धाकड़, कैलाश धाकड़ ,दिनेश धाकड़ ,अशोक धाकड़ ,अर्जुन धाकड़ उमेदपुरा,राहुल धाकड़ कोचवा,परमानंद धाकड़ छात्र संघ उपाध्यक्ष,लक्ष्मीनारायण धाकड़ मंडावली,भरत धाकड़,मुकेश धाकड़ भगवानपुरा, राजेश धाकड़ कनेरा,शिव लाल धाकड़,जीवन धाकड़, प्रह्लाद धाकड़,अर्जुन धाकड़ सरसी,सुनील धाकड़,मदन धाकड़ वन विभाग हेमपुर, दिनेश धाकड़ सुरजना, छोटू लाल धाकड़ जयसिंहपुरा,गोपाल धाकड़ छात्रसंघ अध्यक्ष बेगू ,मनोज धाकड़, उमेश धाकड़ ,हरीश धाकड़ सहित सैकड़ों समाज के बंधु उपस्थित थे।

Leave a Comment