चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना क्षेत्र में 18 जुलाई को हीरा होटल पर बजरी को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 18 जुलाई को थाना सदर क्षेत्र में हीरा होटल पर बजरी को लेकर आरोपी भुपेन्द्र सिंह उर्फ टमसा द्वारा फायरिंग की गई थी। मामले में शेष आरोपियों की तलाश हेतू थानाधिकारी सदर भवानी सिंह राजावत के सुपरविजन में थाने के हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र के नेतृत्व गठित टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी सतपुडा थाना चन्देरिया निवासी कैलाशसिंह पुत्र शंकरसिंह रावत को तलाश कर थाने पर लाकर गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।
इस मामले पहले में सदर थाना पुलिस ने मुख्य फायरिंग का मुख्य आरोपी भुपेन्द्र सिंह उर्फ टमसा सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया हैं।